सारी गांव में युवा को मिलेगा टूर गाइड का प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग
ग्राम पंचायत सारी में पर्यटन विभाग उत्तराखंड व टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल की ओर से हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। दस दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को टूर गाइड, अन्य पर्यटन और तीर्थाटन संबंधी गतिविधियों से प्रशिक्षित किया जाएगा। गांव के पंचायत भवन में वेप टेक्नोलॉजी संस्था की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधान मनोरमा देवी ने किया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने प्रशिक्षण दे रही संस्था व प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं।