केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी: हरीश रावत
रुड़की
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दस साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ बड़े सरमायादारों, उद्योगपतियों के लिए काम किया है। आम लोग इस हकीकत को जानकर आज कांग्रेस के साथ खड़े हैं। उन्होंने इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। लक्सर में आयोजित कार्यकर्ता धन्यवाद सम्मेलन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के दस साल के काम ने देश में हर वर्ग के आदमी को निराश किया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि 400 पार का दावा करने वाली भाजपा को इस बार 100 सीट भी नहीं मिलेंगी। दावा किया कि इस बार इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। सम्मेलन के आयोजक जिपं सदस्य संजय सैनी व सह आयोजक सत्यवीर गुर्जर ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे छोटे स्तर के कार्यकर्ता ने जिस मेहनत व लगन से पार्टी के लिए काम किया है, उसी की वजह से कांग्रेस सत्ता में आएगी, और कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा। उनके अलावा डॉ. उमादत्त शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष जगदेव सिंह, नगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, अदनान नवाज खान ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में अमित शर्मा डोनू, कृष्णपाल मुखिया, संजय नामदेव, धर्मपाल सिंह, कमला कश्यप, अखिल पंवार, रजत चौधरी, ताहिर हसन, संदीप चौधरी, सोनू, जहांगीर, जहीर हसन, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।