हरिद्वार स्टेशन से चलेगी ऊना हिमाचल- सहारनपुर ट्रेन
हरिद्वार। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने हरिद्वार और रुड़की के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 04502 और 04501 ऊना-सहारनपुर-ऊना ट्रेन के संचालन का विस्तार किया है। अब दोनों ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालित होंगी। सहारनपुर और हरिद्वार के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा।
सीनियर डीसीएम कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन 04502 ऊना -सहारनपुर चार मार्च से ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे प्रस्थान करेगी। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 7:20 से 7:25 बजे के बीच पहुंचेगी। रुड़की रेलवे स्टेशन पर रात 8:04 से 8:09 बजे के बीच आएगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रात 9:00 बजे पहुंचेगी।