विधायक चैंपियन ने किया 30करोड़ की सडक़ों का शिलान्यास
रुडकी। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों में राज्य सेक्टर से प्रस्तावित लगभग 30 करोड़ रुपये के कुल 19 सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने निर्माण करा रही संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने को कहा। मंगलवार को खानपुर के भाजपा विधायक चैंपियन ने खानपुर विधानसभा के देहात क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास किए। इस दौरान कुआंखेड़ा, ढाढेकी, दाबकी, महेसरी, कर्णपुर, महेसरा, रुहालकी, धर्मपुर, सिकंदरपुर, लालचंदवाला, कान्हावाली, सैदाबाद, माड़ाबेला, चंदपुरी बांगर, चंदपुरी खादर, नाईवाला, दल्लावाला गांव में कुल 19 सडक़ों के निर्माण का फीता काटकर शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने ढंडेरा डिफेंस कॉलोनी में 800 मीटर इंटरलॉकिंग सीसी रोड, लंढौरा, शिकारपुर मार्ग, शिकारपुर कॉलोनी की सडक़, गाधारोणा आरसीसी मार्ग, हज्जरपुर, शिकारपुर मार्ग व खेमपुर, हज्जरपुर मार्ग का भी शिलान्यास किया। बताया कि उन्होंने राज्य योजना में प्रस्ताव देकर इन सभी सडक़ों के निर्माण के लिए बजट दिलाया है। इन सभी कार्यों पर लगभग 30 करोड़ की लागत आएगी। इन्हें लोनिवि द्वारा बनवाया जा रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोनिवि के एएई सुरेशपाल, जेई अमित चौधरी व प्रदीप कटारिया को निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही बरसात के मद्देनजर काम एक माह के भीतर पूरा करने के भी निर्देश दिए। उनके साथ कुंवर दिव्य प्रताप सिंह, सुंदर चौधरी, डॉ. ईश्वरपाल, भगत सिंह, दुष्यंत, सुरेश शर्मा, जगपाल सिंह, संजय प्रधान, ऐशपाल, रुस्तम सिंह, पप्पू सिंह, जोगेंद्र कुमार, विश्वास भगत आदि मौजूद थे।