पर्यावरण मित्रों को दिए साफ सफाई के निर्देश
रुडकी। नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों को साफ सफाई के साथ-साथ कस्बे में नाले व नालियों की सफाई दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही कस्बेवासियों को डेंगू से बचाव के लिए घरों में साफ सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी कस्बे व आस पास ग्रामीण क्षेत्र में अब न के बराबर रह गई है। बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में घरों व आस पास पानी जमा न होने दे। घरों में गमलों व अन्य स्थानों पर डेंगू का लारवा न पनपे सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने नगर पंचायत पर्यावरण मित्रों से कहा कि बरसात के मौसम में नालों की साफ सफाई दुरुस्त रखी जाये, जिससे बारिश होने पर सडक़ों व मोहल्लों में पानी न भर सके। कस्बे के कुछ मौहल्लो में बरसात होते ही जलभराव हो जाता है उन मौहल्लों के नालों व नाली सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, इंद्रेश कुमार, मुकेश कश्यप, ओमपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।