25 अप्रैल को बागसैण कृषि विकास मेला
श्रीनगर गढ़वाल। बागसैण-कृषि विकास मेला समिति की ओर से 25 अप्रैल को कृषि मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें न्याय पंचायत चाछकिंडा कीर्तिनगर की नौ ग्राम सभा के पुरुष एवं महिला टीमों के बीच रस्सा-कसी प्रतियोगिता के साथ ही लोकेश स्मृति में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।