वीकएंड पर ड्रिंक एंड ड्राइव में 42 वाहन चालक हुए गिरफ्तार

देहरादून

।  रात में नशे में धुत होकर वाहन चलाते हुए दूसरों के लिए खतरा बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वीकएंड में सिटी क्षेत्र के थानों में अभियान चला। शनिवार और रविवार रात चले अभियान में 42 वाहन चालकों को नशे में धुत होकर कार चलाते हुए पकड़ा गया। इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ कार्यालय भेजे जा रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों सामने आया कि वीकएंड पर रात के समय लोग नशे में धुत होकर सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं। उन्होंने शनिवार और रविवार रात नौ बजे से लेकर तड़के दो बजे तक एल्कोमीटर से अभियान चलाने का निर्देश सिटी के थाना प्रभारियों दिया। निर्देश पर शनिवार और रविवार रात शहर में अभियान चला। इस दौरान राजपुर और मसूरी रोड पर खास फोकस किया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 42 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ 85 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनके लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ कार्यालय भेजे जा रहे हैं। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि दो दिन के अभियान में राजपुर थाना पुलिस ने 10 वाहन चालकों के खिलाफ नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *