राहुल गांधी का बयान 110 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने वाला:  प्रेमचंद अग्रवाल 

देहरादून

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में झूठ और तथ्यहीन बाते कहकर 110 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बातें सदन में कही उनके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि बार-बार लॉन्चिंग के बावजूद लगातार फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी का आचरण भी संसदीय गरिमा के अनुरूप नहीं था। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि राष्ट्रपति के जिस अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी उस पर एक भी शब्द बोलने की बजाए उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर के चित्र को सदन के पटल पर रखना सनातन और सदन का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवीर, किसान, एमएसपी, अयोध्या को लेकर की नेता प्रतिपक्ष ने सदन में गलत बयानी की। उन्होंने राहुल गांधी पर पीठ का भी अपमान करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, मधु भट्ट, कमलेश उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *