संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता
रुड़की
पुलिस ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार धीरमजरा गांव निवासी गुलफाम ने तहरीर देकर बताया कि उनकी किशोरी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गई। किशोरी को सभी संभावित स्थानों पर तलाशा गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस से युवती की बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।