कोरोना में मनमानी कर वसूले दो लाख लौटाए
देहरादून।
हरिद्वार रोड स्थित एक अस्पताल को कोरोनाकाल में मरीज से ज्यादा लिए दो लाख रुपये लौटाने पड़े। एक महिला को चेक अस्पताल की ओर से दिया गया। जीएमएस रोड स्थित एक बुजुर्ग की विगत 29 अप्रैल को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से निधन हो गया था। आरोप है कि अस्पताल ने लाखों का बिल बनाया था। सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे अभिनव थापर ने दावा किया अस्पताल ने सीएमओ स्तर पर शिकायत के बाद अब अस्पताल ने पीड़ित को दो लाख रुपये लौटा दिए हैं।