रोडवेज कर्मचारी आज से प्रदेश भर में शुरू करेंगे धरना
देहरादून।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने बुधवार से प्रदेश भर धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। चेताया कि यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो कर्मचारी रोडवेज मुख्यालय का घेराव करेंगे। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि परिषद प्रबंधन से नवंबर माह का वेतन भुगतान करने, संविदा विशेष श्रेणी कार्मिकों के नियमितीकरण, नियमितीकरण न होने तक उपनल कार्मिकों की भांति वेतन देने, मृतक आश्रितों का विनियमितीकरण, कोरोना काल के दौरान जो भत्ते प्रोत्साहन बंद किए गए थे उनको पुनः बहाल करने, सेवानिवृत्त एवं मृतक कार्मिकों को उनके देयकों का भुगतान, वेतन रिकवरी को रोकने, राज्य कर्मियों की तरह आवास भत्ता देने, ड्राइवर-कंडक्टरों को किलोमीटर बाध्यता में शिथिलता प्रदान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। बताया कि कर्मचारी बुधवार से देहरादून, टनकपुर और काठगोदाम मंडल में धरना शुरू करेंगे।