हरिद्वार घूमने आई महिला का पर्स झपटने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार
लखनऊ से हरिद्वार घूमने आई महिला से पर्स झपटने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी है। ज्वालापुर इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक लखनऊ के अर्जुन गंज निवासी महिला प्रियंका अग्निहोत्री सोमवार को हरिद्वार घूमने पहुंची थी। आरोप है कि ज्वालापुर पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका पर्स छीन लिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। इस पर पुलिस की ओर से आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए।