गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी कमेटी ने निकाला रोष मार्च
हरिद्वार
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए पिछले आठ वर्ष से प्रेमनगर पुल के निकट धरना चल रहा है। आठ वर्ष होने पर सिख समाज ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के बैनर तले प्रेमनगर पुल धरना स्थल से भगत सिंह चौक से होकर वापस धरना स्थल तक रोष मार्च निकाला। इससे पूर्व संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने कथा सुनाकर और रागी जत्थे ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि सरकार किसी अन्य स्थान पर भी गुरुद्वारे के लिए भूमि देती है तो भी हरकी पैड़ी के पास मूल स्थान नहीं छोड़ा जाएगा।