देर रात सितारगंज पहुंचे एसएसपी, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की

रुद्रपुर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा गुरुवार देर रात करीब 11 बजे अचानक कोतवाली पहुंच गए। करीब ढाई घंटे तक कोतवाली में रहकर बारीकी से निरीक्षण कर प्रत्येक एसआई की लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। एसएसपी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान रात्रि गश्त से लेकर अभियोगों की जानकारी ली। उन्होंने उपनिरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने को निर्देशित किया। गुरुवार देर रात निरीक्षण को सितारगंज कोतवाली पहुंचे एसएसपी ने सभी उपनिरीक्षकों से अभियोगों की जानकारी लेते हुए समस्त विवेचना अधिकारियों को विवेचना में गहनता से तथ्यों की जानकारी करने, साक्ष्यों को इकट्ठा करने, पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपियों को सजा की दिशा में सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों में गंभीरतापूर्वक तत्काल कार्रवाई करने के साथ जमीनी मामलों में हर स्तर से कागजी कार्रवाई करने, धोखाधड़ी वाले प्रकरण में मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने संबंधी पूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीनी मामलों में आपराधिक घटनाएं सामने आती हैं, उन पर भी तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। आईलेट्स सेंटर व संचालकों का भौतिक रूप से सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि धोखाधड़ी करके विदेश भेजने वाले आईलेट्स सेंटर के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। यहां सीओ बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू समेत समस्त उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *