मकान के एग्रीमेंट और लोन दिलाने के नाम पर 3.91 लख रुपए की धोखाधड़ी
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में मकान के एग्रीमेंट और लोन के नाम पर 3.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सुनीता देवी, निवासी ओम एन्कलेव कालोनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 28 अप्रैल 2022 में जगवीर सिंह निवासी एन्कलेव सलेमपुर महदूद से मकान का नोटरी एग्रीमेंट करते हुए 15 लाख में खरीदा था। 14 लाख पांच हजार का डीएचएफएल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रानीपुर मोड़ से लोन लिया था। मकान का एक दूसरा एग्रीमेंट और रजिस्ट्री 23 जून 2022 को हुई।