सतपुली झील को लेकर ग्रामीणों ने दिए सुझाव

पौड़ी

सतपुली में प्रस्तावित झील को लेकर सिंचाई विभाग ने क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ बैठककर उनसे सुझाव मांगे। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार मौर्य ने सतपुली झील की डीपीआर की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सतपुली झील निर्माण को लेकर शासन के निर्देश पर ग्रामीणों से सुझाव मांगे गए। ग्रामीणों ने झील के प्रस्ताव पर उत्साहित होकर कहा कि झील से सतपुली क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत होगा। बैठक में एसडीएम सतपुली सन्दीप कुमार ने बताया कि सतपुली में झील बनने से नयार किनारे बने होटलों के सीवरेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। साथ ही नयार नदी पर बनी झील से सतपुली पर्यटन मानचित्र पर अलग पहचान बनाएगा। भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि सतपुली को पर्यटन के मानचित्र में लाने व आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये झील नितांत आवश्यक है। सतपुली में झील का निर्माण होने से होटल, टैक्सी आदि व्यवसायों में वृद्धि होगी । इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, वार्ड सदस्य थामेश्वर कुकरेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह, ममता ध्यानी अंकित ठाकुर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *