मुठभेड के मामलों में ’अव्वल रही है मथुरा पुलिस

मथुरा।

बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड के मामले में मथुरा पुलिस अव्वल रही है। आगरा में पुलिस मुठभेड में वर्ष  2011 में आगरा में आखिरी बदमाश दस्यु विष्णु परिहार मारा गया था। 19 जुलाई को 2021 को दो दबमाश पुलिस मुठभेड में मारे गए। फिरोजाबाद में पुलिस 19 मार्च 2018 को पुलिस मुठभेड में हुई थी बमदमाश की मौत हुई थी। मैनपुरी में लम्बे समय से पुलिस मुठभेड में किसी बदमाश की मौत नहीं हुई है।
29 जनवरी 2021 को यूपी-हरियाणा की सीमा पर बसे गांव नगला सिरोली के जंगल में हथियारों की सौदागर बनकर गई पुलिस टीम पर मेव गैैंग ने हमला बोल दिया था। दोनों ओर से चली गोली में एक राहगीर की मौत हो गई थी। एक दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया था। घायल बदमाश को उसके साथी उठाकर ले गए थे।
27 अक्टूबर 2020 को नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास  एसटीएफ व मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय दो लाख का इनामी अमित बावरिया ढेर कर दिया गया था। एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार के अलावा इंग्लिश पिस्टल, तमंचा, कारतूस आधार कार्ड आदि बरामद किये थे।
28 नवम्बर 2020 को मथुरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी मेडिकल कॉलेज के निकट मुठभेड़ में सूमो सवार एक व्यवसायी की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि बाइक सवार बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से व्यवसायी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इस घटना में निजाम की मौत हो गई थी।
27 अगस्त 2020 को मथुरा में एसटीएफ की नोएडा यूनिट और मथुरा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद दो लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया था। वहीं, मुठभेड़ में चार अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हो गए थे।
16 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि दो तस्कर गोली लगने से घायल हुए थे। मुठभेड़ देर रात आगरा-दिल्ली हाईवे पर छाता कोतवाली के पास हुई थी। इस दौरान दो तस्कर भागने में भी कामयाब रहे थे सभी तस्कर नूह मेवात हरियाणा के रहने वाले थे।
थोडा और पीछे जाएं तो 18 जनवरी 2018 को तारसी गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।  थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोहनपुरा अड़ूकी में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गोली लगने से आठ साल के एक बच्चे की मौत हुई थी।
03 अगस्त 2017 को साढ़े तीन लाख के इनामी बदमाश साहून से विशंभरा गांव में हुई पुलिस  मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई जबकि स्वाट टीम प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गए हैं। साहून फायरिंग करता हुआ भाग निकला था।
इसके अलावा बीते वर्ष और इस साल मंे मथुरा पुलिस की कई बडी पुलिस मुठभेड हुई हैं, हालांकि इनमें किसी की जान नही गई। 11 अप्रैल 2021 को पुलिस मुठभेड में एक करोड की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार हुआ था। बदमाश का दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया था। 14 जनवरी 2021 को डॉ निर्विकल्प अपहरण के इस मामले में पुलिस पहले ही पांच बदमाशों को जेल भेज चुकी थी जबकि इस वारदात का मास्टरमाइंड एक लाख का इनामी अनूप फरार चल रहा था। पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार किया। 26 मई 2021 को मथुरा में पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए थे। 11 अप्रैल 2021ः कारोबारी के अगवा बेटे को मथुरा पुलिस ने मुठभेड के बाद मुक्त करवाया था। मुठभेड़ में दो किडनैपर्स अरेस्ट किए थे। 23 सितम्बर 2020ः एक्सेल गैंग का सरगना और इनामी बदमाश रामू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था, बदमाश के पैर में गोली लगी थी।  18 अगस्त 2020ः वृन्दावन थाना कोतवाली इलाके के जैत के पास अनंतम सन सिटी के निकट पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान चांदी लूट कर भागे दो बदमाश घायल हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *