भाकिमो ने किया प्रियांशी रावत को सम्मानित
ऋषिकेश।
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रियांशी रावत को भाजपा किसान मोर्चा ने सम्मानित किया। सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा ने श्यामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रियांशी रावत को सम्मानित किया गया। मंडल अध्यक्ष हुकुम रागड़ ने कहा कि प्रियांशी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत की पुत्री है और एनडीएस में कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत थीं। प्रियांशी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सम्मानित करने वालों में यशवंत रावत, रमेश कंडारी, गोविंद महर, अनुराग कलूड़ा, अविनाश सेमल्टी, जोगिंदर सिंह, ज्ञान शर्मा, पूरण जेठूड़ी, पारस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम रतन रतूड़ी, सुंदर सिंह कन्डियाल आदि उपस्थित रहे।