नन्हें मुन्नें बच्चे नहीं आयेंगे स्कूल,15 अगस्त के पर्व के खुशी की, स्कूल में नहीं खा पाएंगे मिठाई ।
लखनऊ।
राजधानी में इस बार 15 अगस्त के पर्व को 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं ही अपने स्कूल में मना पायेंगे। नन्हे मुन्ने बच्चे नहीं आयेंगे स्कूल और इस पावन पर्व की खुशी की मिठाई नहीं खा पायेंगे। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस में प्राइमरी के बच्चे स्कूल नहीं आयेंगे । सोमवार को नरही स्थित बेसिक शिक्षा स्कूल में स्कूल के कर्मचारी व अध्यापक स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे दिखे। यहां के सहायक अध्यापक अश्ववनी कुमार ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन जारी हुई है। जिसमें कहा गया है कि हर साल की तरह इस बार भी प्राइमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा, पर इस पर्व को केवल स्कूल के स्टाफ ही मनायेंगे। कोरोना के चलते बच्चों का स्कूल आना बंद है इस कारण वे 15 अगस्त को स्कूल नहीं आ पायेंगे। आगे जैसा आदेश होगा वहीं किया जायेगा।