यूपी पंचायत चुनाव: सिर्फ 650 रुपये खर्च कर लड़ा जा सकता है इलेक्शन
लखनऊ……….
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज यानी 2 मार्च को सभी जिलों की आरक्षण सूची भी जारी हो रही है. इसके लिए भा जनता और संभावित प्रत्याशियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच हम आपको बताते हैं कि केवल 650 रुपये से लेकर 4000 रुपये खर्च कर उम्मीदवार इलेक्शन लड़ सकता है।
अगर काफिला निकालने के लिए गाड़ियों पर होने वाले खर्च, या समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर उड़ाई जाने वाली रकम को छोड़ दें, तो प्रत्याशी केवल 650 रुपये से लेकर 4000 रुपये में भी चुनाव लड़ सकते हैं. राज्य के निर्वाचन आयोग से मिलेक ब्यौरे के मुताबिक, ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को केवल इन दो जगहों पर पैसे खर्च करने होंगे. एक नामांकन पत्र और दूसरा जमानत राशि. देखें इतना होगा खर्च…