सोना 356 और चांदी 1280 रुपये महंगी
मुंबई ।
विदेशी बाजारों की तेजी से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 356 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1280 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 1820.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 0.56 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1818.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 1.71 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में लौटी तेजी का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। सोना 356 रुपये बढ़कर 47347 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 324 रुपये की बढ़त के साथ 47370 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। साथ ही चांदी 1280 रुपये की छलांग लगाकर 64565 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1192 रुपये की उछलकर 64745 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।