जनाक्रोश रैली निकाली

रुद्रप्रयाग।

स्वीकृत बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग निर्माण व बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाटमिक्स करने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों के समर्थन में ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने शनिवार को विशाल जनाक्रोश रैली निकाली है। बांगर विकास समिति के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल, कमल सिंह मेंगवाल व मुकुंद लाल के आमरण अनशन के समर्थन में चौथे दिन बांगर पट्टी कबधाणी, गेठाणा, धारकुड़ी, सन, कोट, जखवाड़ी, लिस्वाल्टा, खलियाण, मुन्याघर, पुजारगांव, सिरवाड़ी, पूलन सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बधाणी से मुन्याघर तक सडक़ पर विशाल जनाक्रोश रैली निकालकर सरकार व शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है। जनाक्रोश रैली बधाणी से मुन्याघर व पुन: वापस बधाणी धरना स्थल तक निकाली गयी। रैली के बाद लोगों ने आमरण अनशन स्थल क्वंयाखाल गदेरे में कणसिल तौक पर भारी संख्या में एकत्रित होकर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक विभाग व शासन प्रशासन ने जनता की दो दशक से चल रही बहुप्रतीक्षित मांग बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग निर्माण व बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मक्सि करने की कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी तब तक उनका आंदोलन व भूख हड़ताल जारी रहेगी। शनिवार को उनके समर्थन में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,जिपंस मंजू सेमवाल,पूर्व जिपंस महावीर पंवार,अंकूर रौथाण,शर्मा लाल,समिति अध्यक्ष सरवीर सिंह मेंगवाल,सचिव संजय सेमवाल,इन्द्र लाल,मनोज रावत,प्रधान वीरबल सिंह,शशी देवी,रमेश सिंह,भूपेन्द्र उनियाल,गैणू लाल,मन्त्री सेमवाल,तुलसी राम कोट,सुरेन्द्र सेमवाल कोट,मकान सिंह,अनिल सिंह,उतम सिंह,मोहन लाल,रणवीर सिंह सहित बांगर की जनता उपस्थित शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *