चौकी इंचार्ज राकेश सिंह पेश की मानवता की मिसाल  विकलांग किशोरी के लगवाया कृत्रिम पैर

सिठमरा कंवर देहात|
अक्सर ख़ाकी के नाकामी की खबरे सुनने में आती है लेकिन कानपुर देहात जिले के क़स्बा सिठमरा  चौकी इंचार्ज की दरियादिली ने खाकी की साख को बड़ा किया थाना रूरा कानपुर देहात निवासी दिव्यांग प्रतिमा श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष जिसके पिता उमेश चंद्र श्रीवास्तव बीमारी के कारण निधन हो गया व् इकलौते भाई संदीप सिंह की नहर में डूबकर मौत हो गयी घर में केवल प्रतिमा व् उसकी माँ चंद्रकांति देवी उम्र 70 वर्ष रह गयी इसी बीच 02 सितम्बर 2018 को ट्रेन दुर्घटना में  प्रतिमा का दाहिना पैर कट गया तो माँ बेटी पर दुखो का पहाड टूट पड़ा इनको देखने वाला कोई नही था तो चौकी इन्चार्ज सिठमरा उ0नि0 राकेश सिंह ने  प्रतिमा की दीव्यंगता को ख़त्म करने व् फिर से उसे अपने पेरो पर चलने हेतु प्रतिमा को विस्वास दिलाया व् प्रतिमा का इलाज करवाकर कृतिम पैर लगवाकर प्रतिमा को उसके पेरो से चलवाकर उसके मन की हीन भावना को ख़त्म किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *