इमरान हाशमी हैं सलमान को मात देने के लिए तैयार? जिम में इमरान का दिखा फिट अवतार
इमरान हाशमी पिछले कुछ महीनों से जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.आए दिन उनकी तस्वीर इंटरनेट पर हंगामा मचा रही है और अब एक बार फिर इमरान ने किया है जिम से कसरत करते हुए एक पिक्चर शेयर. जिसे देख साफ है इमरान तैयार हो रहे हैं सलमान को टक्कर देने के लिए.
आपको बता दिया इमरान जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे.इस फिल्म में वो विलेन बनकर सलमान से दो दो हाथ करेंगे. कहा जा रहा है इस फिल्म के लिए जी इमरान खुद को सुपर फिट बनाने के लिए जिम में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.उन्होंने एक ब्लैक हुडी में एक पिक्चर शेयर करे हुए कैप्शन लिखा है ‘डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ !!, कुछ दिन पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐब्स दिखाते हुए शर्टलेस फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- यह सिर्फ शुरुआत है!! सामने आई फोटो में उनकी जबरदस्त बॉडी नजर आ रही थी. जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि इमरान कुछ महीनों से काफी मेहनत कर रहे हैं. इमरान की इस मेहनत और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन पर उनके फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.इस बार फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. खबर हैं कि मेकर्स फिल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं और यही वजह है कि फिल्म में इमरान के एंट्री सीन के लिए ही करोड़ों रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि सलमान की हर फिल्म में हीरो की एंट्री के लिए स्पेशल सीन शूट किए जाते हैं.लेकिन टाइगर 3 के मेकर्स ने इस बार विलेन के लिए ऐसा ही सीन शूट करने की प्लानिंग की है। मनीष शर्मा, आदित्य चोपड़ा और स्टंट टीम ने इमरान की ग्रैंड एंट्री दिखाने के लिए एक एक्शन सीक्वेंस तैयार किया है जिसकी लागत तकरीबन करीब 10 करोड़ रुपए आएगी.
आपको बता दें सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. टाइगर के तीसरे पार्ट में रोमांटिक एक्टर इमरान हाशमी आईएसआई एजेंट की नेगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की दमदार कास्टिंग के अलावा भी मेकर्स इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे रिपोर्ट्स की मुताबिक इमरान का किरदार बिल्कुल नया है. इसलिए मेकर्स उनकी एंट्री को फ्लॉन्ट करके उन्हें सलमान के बराबर दिखाना चाहते हैं. इमरान के एंट्री सीन में उनके और सलमान के बीच दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.