एनआईए ने 11 ठिकानों पर मारे छापे, घाटी के शोपियां में घेरे गए 3 आतंकी
जम्मू ,
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। वहां तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सभी लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।
दूसरी तरफ एनआईए ने आज जम्मू कश्मीर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कई है। आतंकवाद की साजिश के मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में छापेमारी जारी है।
गौर हो कि इससे पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)ने 11 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे। जम्मू के भठिंडी में आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर कार्रवाई की गई थी। 16 जगहों पर मारें गए छापों के दौरान सीआरपीएफ भी एनआइए के साथ थी। जिन जिलों में छापे मारे गए उनमें कश्मीर के कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग जिलों के अलावा जम्मू का भठिंडी इलाका भी शामिल था।
RNS