पांच वार्डों में लगाई एलईडी लाइटें
देहरादून।
नगर निगम और निगम से अनुबंधित ईईएसएल कंपनी की टीम ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में एलईडी लाइटें लगाने का काम किया। पथ प्रकाश निरीक्षक नगर निगम रणजीत सिंह राणा ने बताया कि नकरौंदा, पिथूवाला, हरभजवाला, डांडा लखोण्ड, नवादा में लाइटें लगाई जा रही हैं। गुरुवार को शेष वार्डों में लाइटें लगाने का काम जारी रहेगा।