नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त
रायपुर।
थाना आजाद चौक क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी मोह यूनुस खान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना आजाद चौक की टीम को सूचना मिली थी, कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद आश्रम तिराहा पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर अपना पाईंटर भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया। पाईंटर द्वारा व्यक्ति से टेबलेट मांगने पर व्यक्ति द्वारा पाईंटर को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम मोह युनूस खान निवासी ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर का होना बताया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोह युनूस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाईट्रो-10 की 05 नग टेबलेट, अल्प्रोजोलम की 10 नग टेबलेट, स्पेनो क्राक्सीवान प्लस की 24 नग टेबलेट सहित कुल 39 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं बिक्री रकम नगदी 500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 22(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।