सांस्कृतिक कार्यक्रम, मड़ई मेला कि भव्यता को और बढ़ाती है : रंजना साहू

धमतरी।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिशक्ति माता अंगारमोती मैया के प्रांगण में दीपावली पर्व के बाद प्रथम शुक्रवार को देवी देवताओं की पूजा अर्चना एवं मड़ाई मेला का आयोजन किया जाती है। इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास से मेला आयोजन किया गया, जिसके रात्रि में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार मोना सेन जी के कार्यक्रम मया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ की मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा साहू ने किया। सर्वप्रथम विधायक ने संगीत एवं समाज सेवा के क्षेत्र के सहयोग देने वाले को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कि। विधायक रंजना साहू ने मड़ई मेला परिसर पर आतिथ्य उद्बोधन आदिशक्ति माता अंगारमोती के जयकारे के साथ करते हुए कहा कि मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ संस्कृति की प्राचीन पहचान है, इस आयोजन पर सर्वप्रथम हमारे इष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है, जो कि मड़ई मेला मिलन का प्रमुख अंग है,  रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम चाहे वह नाचा गम्मत, डीजे डांस या लोक कला मंच हो मड़ई मेला की संस्कृति की रौनकता को और बढ़ा देती है, जिससे विभिन्न कलाकारों को अपनी कला दिखाने का एक मंच मिलता है। हमारी संस्कृति का परिदृश्य हमारी सभ्यता, हमारे संस्कार कहीं कहीं ना कहीं हमारे छत्तीसगढ़ की मूल पहचान है, इसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि युवा वर्ग नशापान से दूर रहकर समाज में जन चेतना का विकास करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ की पहचान को और आगे ले जाएं। विधायक ने माता अंगारमोती से समस्त क्षेत्रवासियों के लिए समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्यामा साहू ने कहा कि माता अंगारमोती हमारे क्षेत्र की रक्षा करती है, उन पर हमारा विश्वास ही हमें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती है। माता के द्वार पर जो भी मांगने आए हैं उनकी मांग को माता ने पूरे की है। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि हमारी वन देवी मां अंगारमोती के प्रांगण में हमारी प्राचीन पहचान के रूप में मड़ई मेला प्रथम शुक्रवार को आयोजित होती है, जिसमें आसपास के क्षेत्र वासी माताजी के दर्शन कर मेले का आनंद लेते हैं।
इस कार्यक्रम में अनिता यादव, ममता सिन्हा, रेश्मा शेख, नीलू रजक, लता अवनेंद्र साहू, धीरेन्द्र सिंह, प्रमुख रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *