स्कूली बच्चे कोविड टीकाकरण के लिए दे रहे संदेश
कवर्धा।
कोविड टीकाकरण के प्रति समाज के कुछ लोगों में व्याप्त उदासीनता को दूर करने व जिले में सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से आज जिले भर के स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर सर्व सम्बन्धितों को जागरूक किया। इस दौरान स्लोगन व नारों का लेखन भी स्वयं स्कूली बच्चों द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन व जिला पंचायत सी ई ओ एवं कोविड टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी विजय दयाराम के के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से सत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक, टीकाकरण कराओ जिम्मेदारी निभाओ जैसे मुहिम भी चलाये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई जिससे परिजनों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।
बच्चों ने कहा हमें चाहिए बीमारी मुक्त भविष्य
बच्चों ने समाज के ऐसे लोगों जिन्होंने अब तक टीकाकरण नही किया है से सवाल किया कि क्या उन्हें समाज में कोविड जैसी बीमारी फैलाये रखने की इच्छा है? अगर सच में बच्चों के भविष्य की चिंता है तो कोविड टीकाकरण कराएं। स्कूली बच्चों ने अपने परिजनों को निवेदन किया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण ही उपाय है तो इसके लिए आगे आएं और समाज को इस महामारी से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
कवर्धा एस डी एम विनय कुमार सोनी, पंडरिया एसडीएम दिलेराम डाहीरे, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र मंडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय द्वारा उक्त तमाम मुहिम की निगरानी की जा रही है।
कोविड टीकाकरण कार्यों की प्रगति का प्रतिदिन कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है रिव्यू
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम को कोविड महामारी से जिले को सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का निर्देश दे रखा है। कोविड के दूसरे लहर के समय से श्री शर्मा द्वारा वर्टिकल ग्रुप बनाकर प्रतिदिन एक घण्टा कोविड नियंत्रण की समीक्षाएं की गई। कोविड कंट्रोल रूम का विस्तार, घर-घर सर्वे कर 50,000 दवा किट का वितरण, बॉर्डर्स पर कोविड जांच की अनिवार्यता, कोविड रिपोर्ट के बिना जिले में प्रवेश निषेध, शादी-ब्याह, जन्मोत्सव और मृतकर्म के लिए कोविड लोकाचार बनाकर उन्होंने जिले को 11 अगस्त से अब तक कोविड मुक्त रखने में सफलता भी पाई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड के तीसरी लहर से बचाव के लिए सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया है। वे स्वयं प्रतिदिन कोविड टीकाकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं व उनके द्वारा लगातार डेटा रिव्यू भी किया जा रहा है। उन्होंने कोविड टीकाकरण के साथ-साथ कोविड जांच बढाने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे सही समय पर कोविड प्रकरण का पता लग सके और इसे फैलने से रोका जा सके व संक्रमित व्यक्ति का उपचार कर जल्द स्वस्थ किया जा सके।