पुष्कर में श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्पत्ति एकादशी का किया स्नान
अजमेर।
राजस्थान में अजमेर के तीर्थ राज पुष्कर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज पवित्र उत्पत्ति एकादशी का स्नान किया।
पुष्कर के पवित्र सरोवर के मुख्य गऊ घाट एवं ब्रह्म घाट पर उत्पत्ति एकादशी स्नान के लिये श्रद्धालु सुबह से ही जुटना शुरु हो गये और धार्मिक स्नान कर सुख , स्मृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । घाटों पर मौजूद पण्डों ने श्रद्धालुओं को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। स्नान के बाद श्रद्धालु ब्रह्माजी के दर्शन करने ब्रह्माजी के मंदिर पहुंच रहे है । कोरोना के चलते लगाई रोक हटा लेने के बाद अब श्रद्धालु फूल, माला एवं प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचे।