पिता ने बच्चो संग किया आत्मदाह
गोरखपुर ।
पिता ने अपने दो बच्चों के साथ किया आत्मदाह, मौके पर ही तीनों की हुई मौत। गीडा थाना क्षेत्र के सरया गांव में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। सरया निवासी 36 वर्षीय मदन कन्नौजिया अपनी 7 वर्षीय पुत्री अन्नपूर्णा व 5 वर्षीय बेटे शेषनाथ के साथ घर का दरवाजा अन्दर से बंद करके एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइप निकाल कर आग लगा लिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।