स्व.इंद्रमणी बड़ोनी के जन्मोत्सव पर विद्यालय में किया प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरिद्वार।

उत्तराखण्ड के गाँधी तथा पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वाले स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी का जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में उत्तराखंड के गाँधी स्वर्गीय इंद्रणि बडोनी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल के प्रभारी देवेंद्र कुशवाह एवं प्राथमिक विद्यालय टांटवाला के प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने स्व.बड़ोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देवेंद कुशवाहा एवं घनश्याम सिंह ने कहा कि अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है। इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रहा है। राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्दत से याद किया जाता है। वर्ष 1953 का समय, जब बड़ोनी गांव में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में जुटे थे। इसी दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिष्या मीराबेन टिहरी भ्रमण पर पहुंची थी। बड़ोनी की मीराबेन से मुलाकात हुई। इस मुलाकात का असर उन पड़ा। वह महात्मा गांधी की शिक्षा व संदेश से प्रभावित हुए। इसके बाद वह सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चल पड़े। पूरे प्रदेश में उनकी ख्याति फैल गई। इस अवसर पर आयोजित निबंध, कला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता में नैंसी, रीता एवं मोहन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मनप्रीत प्रथम, रीता द्वितीय एवं सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लक्ष्मी, वैष्णवी, ललिता ओर बालक वर्ग में हरप्रीत, अमन ओर हर्ष ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में राजीव एवं जसप्रीत प्रथम रहे। इस अवसर पर डा.शिवा अग्रवाल, महिपाल सिंह, रवि कुमार गोस्वामी, नम्रता कश्यप, हरदेव सिंह बिष्ट, मनील दत्त जोशी, दीपक बगासी, नरेन्द्र सिंह कलुड़ा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *