चिकित्सकों के तबादलों से लोगों में रोष, सरकार का पुतला फूंका
चमोली। कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल से चिकित्सकों के तबादलों से नाराज लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द चिकित्सकों का तबादला नहीं रोका तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल से दंत शल्यक का जिला अस्पताल गोपेश्वर और वरिष्ठ सर्जन डा. राजीव शर्मा का उपजिला अस्पताल ऋषिकेश तबादला कर दिया गया है। लेकिन इन चिकित्सकों के स्थान पर किसी अन्य चिकित्सक को नहीं भेजा गया है। ऐसे में नाराज लोगों ने शुक्रवार को यहां मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया। नारेबाजी के साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। यही नहीं चेतावनी दी कि यदि जल्द चिकित्सकों का तबादला निरस्त नहीं करती तो लोगों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मिंगवाल, माकपा नेता इंद्रेश मैखुरी, पूर्व राज्यमंत्री भुवन नौटियाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सती और कुशल बिष्ट, लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी, सुभाष रावत, पूर्व सैनिक चक्रधर खंडूड़ी, संजय रावत, कांति डिमरी, विनोद डिमरी, मनोज रावत, अनूप चौहान, भगवती थपलियाल, राकेश कोटियाल, जगदीश सती, अंशी देवी आदि शामिल थे।