पुलिस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एसपी ने दिए पुरस्कार

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में दो दिवसीय पुलिस खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी एवं विजेता व उपविजेताओं को पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने भविष्य में निरंतर ऐसी खेल प्रतियोगिताएं कराने पर जोर दिया।
पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की पहल पर 3 एवं 4 जनवरी को क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में खेल प्रतियोगिताएं हुई। एसपी की मौजदूगी में पहले बैडमिंटन डबल्स के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच की विजेता टीम जयपाल सिंह नेगी और मयंक नेगी रहे। उनके द्वारा फाइनल में संजय चमोली और मदन प्रकाश मिश्रा की टीम को लगातार 2 सैटों में 21-19 और 15-12 के अंतर से हराया गया। वॉलीबॉल का फाइनल मैच पुलिस लाइन और फायर सर्विस की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पुलिस लाइन की टीम ने ‌लगातार 2 सेटों में 25-19 और 25-20 से विजयी रही।
प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों, मैच रैफरियों को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा के साथ ही उनके भीतर अतिरिक्त नई ऊर्जा का संचार किए जाने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जो भविष्य में भी जारी रहेगी। इस मौके पर संचालन पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल द्वारा किया गया। सभी मैचों का प्रसारण तथा कामेन्ट्री मीडिया सेल प्रभारी नरेन्द्र सिंह द्वारा की गई।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस कार्यालय नरेंद्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *