13वें दिन भी दिन भी जारी रही राजस्व निरीक्षकों की हड़ताल
नई टिहरी। देवप्रयाग में पर्वतीय राजस्व निरीक्षकों की कलमबंद हड़ताल 13वें दिन भी दिन भी जारी रही। उन्होंने धरना प्रदर्शन के साथ शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। राजस्व निरीक्षक अर्जुन पंवार ने कहा कि वह बीते 23 दिसंबर से चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर है। उन्होंने राजस्व निरीक्षक और रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीकृत नहीं किये जाने, समान कार्य समान वेतन दिए जाने, 16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण, राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन, राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली बनाये जाने तथा संवर्गीय कार्मिकों को एक जनवरी 2006 से बढ़े हुए वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में प्रमोद चौहान, गिरीश डोभाल, सतीश डोभाल, तोता सिंह, चन्दन चौहान, दिनेश रावत आदि शामिल थे।