पत्रकार भवन में ध्वजारोहण, आचार संहिता का मजबूती से हो पालन

 

झांसी

श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में गणतंत्र और चुनाव पर्व पर संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।इसके पूर्व पत्रकार भवन पर ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के संदर्भ में विचार व्यक्त करते हुए चुनावी आचार संहिता को और सुदृढ़ बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि एमएलए के चुनाव में 4000000 रुपए तक खर्च करना यह सामान्य किसी भी व्यक्ति के लिए असंभव कार्य है। नीतियां इसी तरह से बनना चाहिए कि कोई भी कर्मठ ईमानदार समाजसेवी चुनाव में खड़ा हो सके और न्यूनतम खर्चे में जन प्रति बन सके।

वक्ताओं में सर्वश्री वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, राजकुमार अंजुम, मदन लाल बबेले एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रणय श्रीवास्तव ,फारुख खान ,शमीम शेख मनमोहन मनु, शीतल प्रसाद तिवारी नील मधु श्रीवास्तव जगदीश हरे रविंद्र जैन रिपुसूदन नामदेव आदि उपस्थित रहे।संचालन शीतल प्रसाद तिवारी ब पंकज सक्सेना ने किया अंत में सभी ने निष्पक्ष मतदान के लिए भारत सरकार द्वारा भेजे गए प्रारूप पर शपथ ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *