95 क्वाटर शराब, दो किलो गांजा पकड
मथुरा
पुलिस ने 95 क्वार्टर शराब और दो किलो से अधिक गांजा पकडा है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना राया पुलिस ने 95 क्वाटर देशी शराब क्रेजी रोमियो विस्की मार्का के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राया प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम में कन्हैया पुत्र गंगाराम निवासी हावूडा कालोनी कस्वा व थाना राया को बल्देव रोड हाबूडा कालोनी से को गिफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं थाना बल्देव पुलिस ने दो किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि ब्रजमोहन पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम पचावर थाना महावन जिला मथुरा को दो किलोग्राम 100 ग्राम गांजे के साथ पकडा गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 08, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।
23 क्वार्टर, 50 लीटर शराब पकडी
थाना बल्देव पुलिस ने गैर प्रान्त पंजाब मार्का शराब व अवैध देशी शराब सहित मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र महावीर प्रसाद निवासी जवाहर रोड कस्बा व थाना बलदेव मथुरा को गिरफ्तार किया है। मनोज के कब्जे से पुलिस ने 23 क्वार्टर और 50 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। आरोपी को छिबरऊ बम्बा पुलिया से करीब 70 मीटर आगे ग्राम दौलतपुर को जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया।