लाठी डंडों से युवक पर हमला
रुड़की। युवकों के दो गुटों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की जमकर पिटाई की। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। कस्बे में युवकों के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। बुधवार को एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक सावेज के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। जिससे वह चोटिल हो गया। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।