सपा के लिए किया डोर टू डोर जनसंपर्क
मथुरा
। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मथुरा जिले के प्रभारी डा.राजपाल कश्यप मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने द्वार द्वार पहुंच कर मथुरा वृंदावन सपा गठबंधन प्रत्याशी देवेन्द्र अग्रवाल के लिए समर्थन मांगा। पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में जनता परेशान रही। कारोबारी व्यापारियों के यहां सपा के प्रत्याशी का स्वागत होता है। दूसरे दिन भाजपा वहां छापा पड़वाकर गुंडागर्दी कर रही है। मथुरा में स्मार्ट मीटर की समस्या से जनता बहुत परेशान है। उसको हटाने का काम समाजवादी लोग करेंगे। भाजपा की सरकार में पिछड़ों, दलितों के साथ अन्याय हुआ है। वहीं सपा ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा टिकट पिछड़ों को देने का काम किया है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन, महानगर अध्यक्ष डॉ. अबरार हुसैन, महासचिव रवि यादव, संजय यादव, राघवेन्द्र ठाकुर, साधना शर्मा, विनय अग्रवाल, दीप वाष्र्णेय, जयप्रकाश निषाद, प्रहलाद यादव, रघुराज यादव, संदीप चैधरी, मोनू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।