जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को मिला सिल्वर मेडल
मथुरा
गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए मथुरा जिला कारागार के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। मथुरा के जिला कारागार में ध्वजारोहण किया गया और बंदियों के अंदर देश भावना पैदा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही मथुरा जेल के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन द्वारा चयनित किया गया और जेल महानिरीक्षक आनंद कुमार द्वारा मथुरा जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार के सेवा कार्यों को देखते हुए डीजी जेल का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। डीआईजी परीक्षेत्र आगरा द्वारा जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को सिल्वर मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि जेल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी बंदियों में देश भावना जागृत करने के लिए कुछ कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ,साथ ही जेल अधीक्षक ने बताया कि आज उन्हें डीआईजी आगरा परिक्षेत्र द्वारा सिल्वर मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस तरह सम्मानित होने से अधिकारियों और कर्मचारियों के अंदर एक अच्छी भावना जागृत होती है और बेहतर कार्य करने के लिए सभी अपने स्तर से प्रयास करते हैं ।