तम्बाकू से बचाव के लिए किया जागरूक
रुद्रप्रयाग।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में जीजीआईसी अगस्त्यमुनि व जीआईसी अगस्त्यमुनि में विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ विमल गुसांई ने बताया कि एनटीसीपी अनुभाग के माध्यम से 50 विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 41 विद्यालयों में उक्त गतिविधियां आयोजित कर ली गई हैं। कंसल्टेंट एनसीडी दीपक नौटियाल ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर व्यापक जानकारी दी। इस मौके पर सीएचओ प्रीति दुबे, सीएचओ सोनाली नेगी, सीएचओ शिवानी, सीएचओ मनीषा, सीएचओ शिखा रतूड़ी ने विचार रखे।