बेवा को न्याय न मिलने का भाकियू ने उठाया मुद्दा

चित्रकूट

भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने एसडीएम सदर को सौंपे पत्र में कहा कि प्रत्येक माह भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों, मजदूरों की समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष उठाने के बाद भी समस्यायें हल नहीं हो रही हैं।
सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने एसडीएम सदर को सौंपे पत्र में कहा कि श्यामवती पत्नी देवनाथ निवासी छिपनी बहरखेडा के पति की मृत्यु 17 अगस्त 2013 में हो चुकी है। श्यामवती निराश्रित होकर चार बच्चों के साथ पिता के घर में रह रही है। सचिव, प्रधान ने मृत्यु, निवास के बाद वरासत दर्ज करने में पूर्व लेखपाल ने बीस हजार रुपये वसूल करने के बाद भी वरासत दर्ज नहीं की।
उन्होंने कहा कि इस मामले को नवम्बर 2021 से जनवरी 2022 तक लगातार अधिकारियों को अवगत कराया है। मृतक देवनाथ की बेवा को आज तक न्याय नहीं मिला है। इससे जाहिर है कि निचले स्तर के अधिकारी अपने सक्षम अधिकारी के आदेश की अनदेखी करते हैं। पिछले दिनों जिले में अतिवृष्टि से किसानों की दलहन व तिलहन की फसलों को भारी क्षति हुई है। तौरा, नांदी, गनींवा समेत दर्जनों गांवों में मसूर, चना, गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं। भौतिक सत्यापन करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नरेश सिंह, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकरन सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *