किसान सभा ने मनाया विश्वासघात दिवस

चित्रकूट

उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुद्र प्रसाद मिश्र एड की अगुवाई में किसानों ने प्रदर्शन कर केन्द्र व राज्य सरकारों के किसानों के साथ विश्वासघात दिवस मनाया। सभा कर का रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की कथनी-करनी में अन्तर है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुद्र प्रसाद मिश्र एड ने तहसील में हुई सभा में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देश के किसानों ने केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने व अन्य किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन चलाया था। किसान आन्दोलन दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लेने की मांग की गई थी। सरकार ने आन्दोलनकारी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए। इससे सरकारों की कथनी-करनी में अन्तर साफ दिख रहा है। लखीमपुर खीरी हत्याकांड में एनआईटी की रिपोर्ट में साजिश की बात स्वीकार करने के बाद भी प्रमुख साजिशकर्ता अजय मिश्र टेनी का केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बने रहना संवैधानिक मर्यादा के खिलाफ है। सभा के बाद किसान सभा ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन तहसील में सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश के अन्नदाता के हितों की रक्षा करें। सरकार की धोखाधडी के खिलाफ आगाह करें। किसानों के खून-पसीने से देश आत्मनिर्भर हुआ है। किसानों ने मांग किया कि सरकार उनके विश्वास को न तोडे। किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बन्द करे। इस मौके पर शिवप्रसाद विश्वकर्मा, शिवम, पूनम, बिट्टी, अजय सिंह, रामप्रताप विश्वकर्मा, लल्लूराम त्रिपाठी, हसीना बेगम, उमादत्त तिवारी, शिवमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *