कांग्रेस ने बिजली की अघोषित कटौती को रोकने की मांग की
हरिद्वार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता वितरण मोहित जोशी और अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है।पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि शहर के तमाम क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, व्यापारी, होटल व्यवसायी और बाहर से आने वाले यात्री परेशान हैं। बार-बार कट लगने से बिजली के उपकरण फुंकने की भी शिकायतें आ रही हैं। इससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है।