सिडकुल कर्मचारी से मोबाइल फोन छीना, केस दर्ज
हरिद्वार
कंपनी से काम कर घर लौट रहे सिडकुल कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनकर बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना 22 मई की है, जब सिडकुल में काम करने वाला युवक झगडू पुत्र रंजीत कंपनी से रावली महदूद स्थित अपने किराये के मकान पर जा रहा था। दवा चौक के पास एक बाइक पर सवार दो युवक आए पीछे से बाइक रोककर युवक से फोन छीनकर फरार हो गए। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।