किमोली में आयोजित लक्ष्मी नारायण मेले का हुआ समापन

चमोली। विकासखंड के कपीरी पट्टी के किमोली में आयोजित दो दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेले का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान महिला मंगल दलों एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले की शुरुआत महिलाओं ने भगवान लक्ष्मी नारायण के भजनों के साथ की। जिसके बाद ममंद खत्याड़ी, कंडारा, कुनेथ, जस्यारा, किमोली, पारतोली, ग्वाड़, कनखुल, सुख्तोली आदि ने पारंपरिक परिधानों के साथ चौंफला, चांछड़ी, झुमैलो के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वहीं जीआईसी नैनीसैंण और कनखुल, जूहा जस्यारा और ग्वाड़ के साथ ही क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां मेले में दी। समापन दिवस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मेले इस पहाड़ी प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है। कार्यक्रम में चमोली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, जिपंस लक्ष्मण बिष्ट, रूद्रप्रयाग के प्रदीप थपलियाल, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत, महेश खंडूड़ी, पुष्कर रावत, बीरेंद्र मिंगवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री राकेश नेगी, महिपाल नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *