पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की हुई बैठक
गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन में हुई। इसमें कुल 7 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें नीलम देवी पत्नी हरिकेश निवासी कहोतरी थाना बिरनो की शिकायत थी कि उसके पति उसे बिना कारण ही मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति पत्नी दोनों लोगों को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। पन्ना कुमारी पत्नी तारकेश बनवासी निवासी बड़सरा नंदगंज की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों की सुनकर उसके पति हमेशा उसे मारते पीटते रहते हैं, जब वह 2 महीने की गर्भवती थी तभी उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे मारपीट कर निकाल दिए। इस पर पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। चार पारिवारिक विवाद सुलझाने जाने के लिए अगली तिथि 1 मई को निर्धारित की गई। एक परिवारिक विवाद के प्रकरण में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, शिव शंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, विरेंद्र नाथ राम, मुख्य आरक्षी पूनम सिंह, महिला कांस्टेबल संध्या गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।