पुलिस ने अपहृत व्यक्ति सकुशल किया बरामद
गाजीपुर,
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के अनुपालन में सैदपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए सर्विलास टीम के साथ थाना सैदपुर पर भादवि से संबंधित फिरौती के लिए अपहृत मेघश्याम सिंह पुत्र स्व. बटेश्वर सिंह निवासी ग्राम हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली के अपहरणकर्ता दीपक वर्मा पुत्र मुखराम वर्मा निवासी ग्राम बसुहनचक थाना जनसा जनपद वाराणसी व इकराम अली पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम गोराई को मय घटना में प्रयुक्त बोलेरो तथा अपहृत की बाइक के साथ गिरफ्तार कर अपहृत मेघश्याम सिंह उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया तथा घटना में सलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, अगमदास, आरके सिंह (प्रभारी स्वाट), हे. कां. सुरेन्द्र यादव, हे. कां. प्रेमशंकर सिंह (स्वाट टीम), हे. कां. संजय पटेल, कां. राकेश कुमार, कां. गौरव सिंह, कां. प्रमोद कुमार, का. दिनेश यादव, का. संजय प्रसाद, का. अजीत कुमार शामिल रहे।