बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के पुनर्गठन के बाद , बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त चेयरमैन आशीष कुमार सिंह ने की
फरमान
इटावा:-
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान इटावा के कार्यालय दवग्रान रोड मकसूद पुरा में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के पुनर्गठन के बाद पहली बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त चेयरमैन आशीष कुमार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नमिता तिवारी को संस्थान का उपाध्यक्ष चुना गया और छः सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया। जन शिक्षण संस्थान इटावा के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने पिछले सत्र 2020-21 की प्रगति रिपोर्ट को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया तथा 2021-22 की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि कोरोना के कारण सेंटर रोक दिए गए थे जिन्हें अब फिर चालू करा दिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से तबस्सुम तौक़ीर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र इटावा, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन इटावा, अवधेश पाल शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के के डी सी इटावा, रीता त्रिपाठी, लालाराम गौतम, दीप नारायण शुक्ला, जितेंद्र जैन, शीतल महेश्वरी (सभी सदस्य जन शिक्षण संस्थान) चंदन पोरवाल , रविन्द्र चौहान, कमल किशोर माथुर, स्नेह कुमार, राम नारायण, सूर्य प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।