नगला इमरती में 170 को लगी वैक्सीन
रुडक़ी
नगला इमरती में कैंप लगा कर 45 प्लस के 170 लोगों को टीके लगाए गए। उप प्रधान हाजी खलील अहमद के यहां पर 45 प्लस के लोगों के लिए कैंप लगाया गया। वैसिनेटर प्रमिला ने बताया कि कैंप में 170 लोगों ने वैक्सीन के टीके लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि मुफ्ती रियासत अली के आह्वान से लोगों टीका लगवाने की रुचि बढ़ रही है। वैक्सीन लगाने वाली टीम में डॉ. परवीन रावत, रजनी, रीता, ममता, सीमा, सबाना, मौसम आदि शामिल रहे।